Thursday, 13 June 2019

059 - एक सत्संगी को कुत्ते से क्या सीखना चाहिए ?



कुत्ते में 10 ऐसी बातें पाई जाती हैं जो इंसान में कम पाई जाती हैं इसलिए कुत्ता उस इंसान से हजार गुना अच्छा है जिसमें यह 10 बातें नहीं पाई जाती.

1. कुत्ता भूखा रहता है और भूखा रहना बजनी व्यक्ति का लक्षण है.

2. कुत्ते का कोई खुद का मकान नहीं होता यह संतोष का लक्षण है.

3. कुत्ता रात को कम होता है यह रात को भक्ति करने वालों का लक्षण है.

4. कुत्ता मरने के बाद कोई संपत्ति नहीं छोड़ता की जिसके लिए उत्तराधिकारीओं में झगड़ा हो यह लक्षण दान देने वालों का है.

5. कुत्ता अपने मालिक से कभी बेवफाई नहीं करता चाहे वह कितना ही खफा हो जाए और मारे. यह लक्षण सच्चे भक्त और शिष्य का है.

6. कुत्ता सबसे अलग तुछ और मामूली जगह पर बैठता है. यह लक्षण अतिथि सत्कार में तत्पर रहने वालों का है.

7. कुत्ते की बैठने और सोने की जगह बदलती रहती है. यह लक्षण मालिक की मोज में रहने वालों का है.

8. कुत्ते को मारने या डांटने के बाद जब हम प्यार से बुला लेते हैं तो दुम हिलाता हुआ झट चला आता है. यह लक्षण दीनता का है.

9. कुत्ते का मालिक जब खाने बैठता है तो वह दूर जाकर बैठ जाता है. यह लक्षण सिलवान पुरुषों का है.

10. कुत्ता जब किसी जगह को छोड़ देता है तो फिर उस जगह का ख्याल नहीं करता. यह लक्षण एकांत में भक्ति करने वालों का है

Please visit -




No comments:

Post a Comment

Popular Posts