Sunday, 29 December 2019

081 - रावण यह पांच बातें करने से कैसे चूक गया ?


रावण बहुत शक्तिशाली व्यक्ति था. उसने तप करके बहुत सारी शक्तियां हासिल की हुई थी.  एक दिन मन में सोचा कि मेरे पास इतनी शक्तियां है तो दुनिया के सुख के लिए मैं कुछ करूं.  यह सोच कर उसने पांच बातों का
ऐलान किया.



1. पहली बात स्वर्ग तक जाने की सीडी बनाऊंगा ताकि किसी को भजन सिमरन ना करना पड़े और सीधे सीढ़ी चढ़कर स्वर्ग में चला जाए.

2. आग में से दुआ खत्म कर दूंगा ताकि आग जलाते हुए किसी को दुआ ना लगे.

3. हमे मालूम है की रावण सोने के लंका का मालिक था । इसलिए वो चाहता की मैं कुछ ऐसा करूंगा की सोने में से खूब आएगी.

4. चौथी बात करूंगा की पानी कभी मेला नहीं होगा और उसमें कभी काइ  नहीं आएगी.

5. पांचवी बात करूंगा की दुनिया में ऐसा कानून बना दूंगा कि बाप से पहले बेटा नहीं जाएगा.

रावण यह पांचों चीजें करना चाहता था परंतु उसके टालने की आदत की वजह से वह यह पांचों बातें कभी नहीं कर पाया. इसीलिए कबीर जी ने कहा है कि
काल करे सो आज कर 
आज करे सो अब 
पल में प्रलय होएगी 
बहुरि करेगा कब

GuruBox Gyan Mobile application for Android phone

No comments:

Post a Comment

Popular Posts