Saturday, 14 March 2020

रूहानी मार्ग की बातें - जीवन में सफलता मिल रही है अथवा नहीं ?

1. जीवन में सफलता मिल रही है अथवा नहीं ? इस बात का कैसे पता लगाया जाए ? 
इस प्रश्न का उत्तर है कि -  सबसे पहले तो यह समझ लें, कि सफलता है क्या ? 


  • यदि जीवन में आप की चिंताएं घट रही हैं, 
  • तनाव घट रहा है, 
  • राग द्वेष काम क्रोध लोभ ईर्ष्या अभिमान आदि दोष कम हो रहे हैं। 
  • जीवन में शांति संतोष आनंद प्रसन्नता सेवा उत्साह दया प्रेम नम्रता आदि गुणों की वृद्धि हो रही है
तो समझना चाहिए कि जीवन सफल हो रहा है।

2. फ़िर देखो उसकी रहमत कीे कैसे बारिश होती है

  • जिस शरीर से परमात्मा  की सेवा करते  हो उसे गंदा मत करो.
  • जिस नजर  से परमात्मा का दीदार करते हो उसे नेक और पवित्र रखो.
  • जिन कानो से परमात्मा की मीठी वाणी सुनते हो उनमें अपवित्रता मत डालो.
  • जिस मन को ध्यान  मे लगाते हो उसको दुनिया के ख्यालो में मत लगाओ.
3. नाम हमारा एकमात्र सच्चा मित्र है, यहाँ और उसके बाहर भी
  • यह हमारा एकमात्र निरंतर साथी, 
  • हमारा एकमात्र जीविका, 
  • हमारा एकमात्र मार्गदर्शक प्रकाश, 
  • हमारा एकमात्र आश्रय है
और इसलिए हमें इसका अभ्यास अवश्य करना चाहिए। इस दुनिया के मित्र और संबंध वास्तव में उचित मौसम मित्र हैं। वे हमारे जीवनकाल में भी हमें छोड़ देते हैं। लेकिन मृत्यु के बाद भी नाम हमें नहीं छोड़ता।


GuruBox Gyan Mobile application for Android phone




No comments:

Post a Comment

Popular Posts